उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए हुई लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी (आंसर की) 11 सितम्बर की सुबह जारी कर देगा। 23, 24, 25,30 व 31 अगस्त की 10 पालियों (रोजाना दो-दो पाली) के प्रश्न पत्र और उनकी उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखी जा सकेंगीं। अभ्यर्थी 11 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति दाखिल कर सकेंगे।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि अगर अभ्यर्थी को कोई गलती पता चलती है तो वह अपनी आपत्ति साफ लिखावट के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
इन पांच दिनों में दाखिल करनी होगी आपत्ति
23 अगस्त को दोनों पालियों में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 11 सितम्बर से 15 सितम्बर की रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन कर दाखिल कर सकेंगे। इसी तरह 24 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 12 से 16 सितम्बर, 25 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 13 सितम्बर से 17 सितम्बर, 30 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 14 सितम्बर से 18 सितम्बर और 31 अगस्त को परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक आपत्ति दाखिल कर सकेंगे।
बिग ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश पुलिस उत्तर कुंजी नोटिस