लखनऊ। यूपी में नया जिला बनने की अटकलों को विराम लग गया है। शासन ने कहा है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। पिछले दिनों राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव ने गोरखपुर के डीएम से कमिश्नर के जरिये इस सबंध में आख्या मांगी थी। राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत जिलों से रायशुमारी के लिए पत्र जारी हुआ है। फिलहाल नया जिला बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
281