कोठी (बाराबंकी)। प्रधानाध्यापक के कहने पर एक छात्र ने उनके मोबाइल से दूसरे शिक्षक की सोते हुए फोटो खींच कर दे दी। जगने पर शिक्षक को जब इसकी जानकारी हुई तो छात्र की पिटाई कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा तो शिक्षक ने गलती मांगकर समझौता कर लिया।

थाना अंतर्गत इनायतपुर गांव निवासी रविंद्र प्रताप ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका पुत्र अभिनंदन कोठी थाने के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में पढ़ता है। बुधवार को प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार ने अभिनंदन को बुलाया और कहा कि जो सहायक अध्यापक अरशद सो रहे हैं, उनकी फोटो खींच लो।
नाराज अध्यापक ने छात्र को पीटा
छात्र सो रहे अध्यापक के पास पहुंचा और प्रधानाध्यापक के मोबाइल फोन से फोटो खींच ली। जब अध्यापक अरशद सोकर उठे तो दूसरे बच्चों ने उन्हें इसकी जानकारी दी, जिससे नाराज होकर अध्यापक ने छात्र की पिटाई कर दी। छात्र ने घर पहुंचकर पिता को जानकारी दी।
पिता ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक से की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर गुरुवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, जिसके के बाद पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय पहुंचे। जहां सहायक अध्यापक अरशद ने अपनी गलती की माफी मांगी, इसके बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया।
- बालपन की कविता पहलः भारतीय बाल कविता/छंदों के संरक्षण प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में।
- CMIS पोर्टल के अपडेशन के सम्बन्ध में।
- Paschim Bangal teacher bharti : बंगाल शिक्षक भर्ती रद्द करने का सर्वोच्च न्यायालय का कल का आदेश
- Primary ka master: पीटीएम बैठक अप्रैल 2025 का एजेंडा और प्रारूप , यहां से करें डाउनलोड
- परिषदीय स्कूल से एसडीएम प्रभावित हुए तो अपनी बेटी का कराया प्रवेश