लखनऊ। गैर जिलों से तबादले में लखनऊ आए करीब 70 माध्यमिक शिक्षकों को जुलाई से अभी तक वेतन नहीं मिला है। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने इस माह के आखिर तक भुगतान न होने पर डीआईओएस कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। एकजुट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा का कहना है कि विभिन्न जिलों से शिक्षक लखनऊ आए थे।
127