लखनऊ। यूपी में दोबारा सक्रिय हुए मानसून से बुधवार को पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़ आदि में मध्यम बारिश हुई। पूर्वा हवाओं की वजह से कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 29 सितंबर के बीच प्रदेश के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसको मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
बुधवार को शाहजहांपुर में सर्वाधिक 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। बरेली में 7.1 मिमी, बलिया में 6.1 मिमी, प्रयागराज में 5.2 मिमी और सुल्तानपुर में 2.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं कन्नौज, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर और मुरादाबाद आदि इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए विकसित वेदर सिस्टम के असर से बृहस्पतिवार को प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके बाद से पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की तीव्रता पश्चिमी यूपी में बारिश की तीव्रता मध्यम रहेगी। बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हरदोई व आगरा में 36 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो चुर्क में 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
यहां गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी: मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी किया है। संवाद