लखनऊ। पावर कॉरपोरेशन और विद्युत वितरण निगमों के 7572 अभियंताओं और अन्य कर्मियों का संपत्ति का ब्योरा नहीं देने पर सितंबर माह का वेतन रोक दिया गया है।
आय से अधिक संपत्ति की जांच की आशंका के चलते कार्मिक संपत्ति का ब्योरा देने से कतरा रहे हैं। ब्योरा देने के लिए कॉरपोरेशन प्रबंधन ने 19 जनवरी को निर्देश देते हुए कहा था कि सभी अभियंता और कार्मिक 15 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्योरा निगमों के ईआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दें।
लेकिन, 7572 कार्मिकों ने ब्योरा नहीं दिया। ऐसे में कॉरपोरेशन प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध
निदेशकों और निदेशक (कार्मिक) को निर्देश दिया है कि संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वालों का सितंबर माह का वेतन रोक दिया जाए। जब तक चल अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं देते हैं, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। ब्यूरो

निगमवार ब्योरा नहीं देने वाले कार्मिक
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 3033
पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम 1674
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 1669
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम 981
पावर कार्पोरेशन मुख्यालय 170
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी 45
- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स