लखनऊ। राजधानी में संचालित कक्षा
छह से आठ तक के बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 1800 बच्चों ने
पहली बार अपने वैज्ञानिक नवाचारी आइडिया केंद्र सरकार को भेजे हैं।

- UPSC Topper 2024: यूपीएससी नतीजों में यूपी का दबदबा, शक्ति दुबे बनीं टॉपर; देखिए टॉप-50 कैंडिडेट्स के नाम, पढ़िए पूरी कहानी
- हीट वेव से बचाव के लिए स्कूलों का समय परिवर्तन संबंधी आदेश हुआ जारी
- संघ लोक सेवा आयोग के अंतिम परिणाम का कट ऑफ हुआ जारी , देखें
- जिले में अब स्कूल 07:30-12:30 , आदेश हुआ जारी
- उ0प्र0 में प्रचण्ड गर्मी के कारण बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य का समय प्रातः 7.30 बजे से 11 बजे तक किए जाने के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा केंद्र सरकार की इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत, चयनित बच्चों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि उनके खातों में दी जाएगी। इस धनराशि से वे वैज्ञानिक नवाचार कर पाएंगे। पहले यह आवेदन केवल 10वीं और 12वीं कक्षा तक के माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों तक सीमित थे, परंतु अब पहली बार बेसिक, संस्कृत, केंद्रीय और नवोदय विद्यालयों के बच्चों को भी आवेदन की अनुमति दी गई है।
बच्चों के बैंक खाते न होना है समस्या
जूनियर विद्यालयों में अधिकांश बच्चों के पास बैंक खाते नहीं होते, जिससे वे इस योजना में भाग नहीं ले पाते हैं। प्रधानाध्यापकों के अनुसार, बच्चों के खाते खोलने में दो से तीन दिन लगते हैं, अन्यथा अब तक अधिक आवेदन हो चुके होते। खाता न होने पर आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाते। चूंकि अभी समय है, आवेदनों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।