फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। सितंबर महीने के पहले 12 दिनों में 35 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने इस पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
अवकाशों की प्रक्रिया का सरलीकरण, खास खास बातें
टास्क फोर्स समिति को प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। 18 से 30 सितंबर के बीच किए गए निरीक्षणों की प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के स्कूलों में 35 शिक्षक अनुपस्थित थे। बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष पांडेय ने शिक्षकों को उनकी अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है।
अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों में हरिप्रसाद, मंजूलता, अवनीश कुमार, अनीता तौमर, प्रशंसा पोरवाल, दीपिका सिंह, सौरभ यादव, पूनम, सुषमा यादव, सुनीता कुमारी, अखिलेश कुमार, प्रमिला यादव, मार्गश्री, संगीता, नीलम, प्रमोद कुमार, सतेंद्र सिंह, अनीता राजपूत, सुनीता यादव, रीता सिंह, राजेश यादव, बेबी, सुभाष चंद्र चौरसिया, अनीता तिवारी, गीता देवी, कमलेश कुशवाहा, शिव नरायन शर्मा, पूनम, अनामिका, अल्पना वर्मा, आरती शर्मा, कपूरी यादव, आशा, कमलेश और प्रवीन कुमारी शामिल हैं।