प्रयागराज, । रेलवे भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए अब परीक्षा से जुड़े सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन मोड पर संजोया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए रेलवे बोर्ड ने देशभर के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष व जोनल रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। जिसमें नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज को डिजि लॉकर में रखने के लिए कहा गया है। जिससे भविष्य में कभी प्रक्रिया पर सवाल न उठ सके और हमेशा यह ऑनलाइन रहे। रेलवे परीक्षाओं के दस्तावेजों के रखरखाव को लेकर कई बार आरोप लगते रहे हैं। आरोप लगने के बाद जब दस्तावेज मांगे जाते हैं तो यह उपलब्ध नहीं हो पाते। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के प्रवन कुमार मलिक की ओर से पत्र जारी किया गया है।
- कल संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम
- BEO को वाहन के लिए ₹30000/प्रतिमाह मिलता है अलग से
- परख एप पर बच्चों के नाम नहीं, कैसे लेंगे निपुण टेस्ट
- प्राथमिक विद्यालय स्टाफ की भारी लापरवाही आई सामने ➡प्रधानाचार्य स्कूल में बच्चे को बंद करके भूले
- केन्द्रीय कैबिनेट ने QR CODE वाले पैन कार्ड को दी मंजूरी
विज्ञापन से लेकर नियुक्ति तक के होंगे दस्तावेज
इस प्रक्रिया में पद के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति तक के सभी दस्तावेज रखे जाएंगे। जिससे सभी एक मंच पर एक समय पर उपलब्ध हों और परीक्षार्थियों व विभाग को अनावश्यक भटकना न पड़े। ऑनलाइन मोड पर सभी दस्तावेज रहने से सत्यापन भी आसान हो जाएगा। विज्ञापन में ही इस बात को शामिल किया जाएगा। डिजि लॉकर में कौन-कौन से दस्तावेज रखने हैं। जिससे कोई दस्तावेज छूटे नहीं। कई बार मैनुअली दस्तावेज मंगाने पर कई कागजात छूट जाते थे। ऐसे एक बार में डॉक्यूमेंट उपलबध होंगे, जिसके आधार पर ही सत्यापन भी किया जाएगा।