गोण्डा, जनपद में 22 से 29 सितंबर के बीच कार्य दिवसों में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण माड्यूल पर प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक दो हेडमास्टर समेत कुल 29 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक के वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि बीईओ और डीसी के निरीक्षण में दो प्रधानाध्यापक, 09 सहायक अध्यापक,12 शिक्षा मित्र, पांच अनुदेशक विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी का अनुपस्थित वाले दिन का वेतन/मानदेय बाधित करते हुए पांच दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
अवकाश पर रहे शिक्षक को अनुपस्थित करने का आरोप : बेलसर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बादलपुर के सहायक अध्यापक दिलीप कुमार तिवारी ने बीएसए को पत्र देते हुए बताया कि 23 सितंबर को अति आवश्यक कार्य पड़ जाने के चलते आकस्मिक अवकाश पर था। इस दिन बीईओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर पोर्टल पर अनुपस्थित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के उपस्थिति पंजिका में जबकि आकस्मिक अवकाश प्रधानाध्यापक ने सुबह ही स्वीकृत कर दिया था। सहायक अध्यापक दिलीप कुमार तिवारी ने बताया कि मुझे बिना किसी सूचना के पोर्टल पर एक सुनियोजित तरीके से अनुपस्थित करने की बात सामने आती है।