मेरठ। उप्र. शिक्षा सेवा आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती परीक्षा जनवरी तक कराने की तैयारी है। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता नहीं होने पर इन परीक्षाओं को बोर्ड परीक्षा के बाद कराया जाएगा। उप्र. प्रधानाचार्य परिषद की शनिवार को एमआईईटी इंस्टीट्यूट् में हुई मंडलीय शैक्षिक उन्नयन विचार संगोष्ठी में पहुंचे डॉ. हरेंद्र ने बातचीत में कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा सेवा आयोग पूरी तैयारी कर रहा है। आयोग की अध्यक्ष ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
- परख सर्वेक्षण से सुधारेंगे शिक्षा की गुणवत्ता, सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु
- वीडीओ ने रोजगार सेविका का यौन शोषण किया
- बच्चों की कमाई पर माता-पिता को ही आयकर भरना होगा
- विदेशी संपत्तियों की जानकारी देने के लिए सही आईटीआर फॉर्म भरें
- उत्तर प्रदेश में अब हो सकता है योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता और संघर्षशीलता ही न केवल नई उपलब्धियां दिलाएगी बल्कि अर्जित उपलब्धियों की रक्षा करेंगी। धरने के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शुक्ल ने की।