प्रदेश के सभी सम्मानित साथियो।
अभी अभी श्री प्रताप सिंह बघेल शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश से 11 अक्टूबर को महानवमी अवकाश किये जाने के सम्बंध में मोबाइल फोन से वार्ता हुई है। डायरेक्टर महोदय ने 11 अक्टूबर के अवकाश के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लिए जाने का भरोसा दिया है। तथा मुझसे कार्यालय सहायक अजय कुमार को नोट कराने के लिए कहा है। साथ ही अमरोहा की घटना पर भी विस्तृत चर्चा हुई। डायरेक्टर महोदय ने बताया है कि जिला अधिकारी महोदया अमरोहा के द्वारा चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा आशा चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।
योगेश त्यागी प्रदेश अध्यक्ष
स्रोत : यह खबर द्वारा व्हाट्सएप ली गई है। , इस खबर की पुष्टि अपने अनुसार करें !👇
- परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
- UP : यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन पीसीएस अफसर इधर से उधर; देखें पूरी लिस्ट
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप