प्रदेश के सभी सम्मानित साथियो।
अभी अभी श्री प्रताप सिंह बघेल शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश से 11 अक्टूबर को महानवमी अवकाश किये जाने के सम्बंध में मोबाइल फोन से वार्ता हुई है। डायरेक्टर महोदय ने 11 अक्टूबर के अवकाश के सम्बन्ध में सकारात्मक निर्णय लिए जाने का भरोसा दिया है। तथा मुझसे कार्यालय सहायक अजय कुमार को नोट कराने के लिए कहा है। साथ ही अमरोहा की घटना पर भी विस्तृत चर्चा हुई। डायरेक्टर महोदय ने बताया है कि जिला अधिकारी महोदया अमरोहा के द्वारा चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा आशा चौधरी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।
योगेश त्यागी प्रदेश अध्यक्ष
स्रोत : यह खबर द्वारा व्हाट्सएप ली गई है। , इस खबर की पुष्टि अपने अनुसार करें !👇


- कक्षा-5 के बच्चे नहीं हल कर पाए गुणा का सवाल, शैक्षिक गुणवत्ता ठीक न देख डीएम ने नाराजगी जताई
- उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को मिलेगा बढ़ावा…1484 नए टैबलेट मिले
- Primary ka master: लापरवाही: शिक्षकों से पहले स्कूल पहुंचे बच्चे, 23 मिनट तक निहारते रहे ताला
- Primary ka master: शासन हर महीने कराएगा बेसिक स्कूलों में एमडीएम की जांच
- Primary ka master: प्राइमरी स्कूल की छात्रा को पीटने के आरोप में शिक्षक को किया निलंबित