पेंशनभोगी साइबर ठगों के नए शिकार
नई दिल्ली, । साइबर अपराधी अब पेंशनभोगियों को निशाना बना रहे हैं। व्हाट्सएप पर लोगों को लिंक के साथ मैसेज भेज रहे हैं कि आपके जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की सालाना तारीख पास आ गई है। ऐसे में इसे जल्द ही रिन्यू करना होगा, लिंक पर क्लिक करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरिए, वरना आपको पेंशन से वंचित कर दिया जाएगा।
- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
सरकार ने साइबर स्कैम के इस नए तरीके के बारे में लोगों को सतर्क किया है। सरकार ने अपनी चेतावनी में कहा है कि साइबर धोखेबाज लोगों को पेंशन स्कैम के माध्यम से अपने जाल में फंसा रहे हैं। बता दें कि जो लोग पेंशन ले रहे होते हैं, उनके पेंशन का फायदा लेने के लिए जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। साइबर धोखेबाज इस बात का ही फायदा उठाते हैं और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को मैसेज भेजकर कहा जाता है कि अगर आप आगे भी पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी सही समय पर जमा कर दीजिए, वरना पेंशन का फायदा नहीं मिलेगा। सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस यानी सीपीएओ के मुताबिक, व्हाट्सएप के जरिए लोगों को इस तरह के मैसेज भेजे जाते हैं और फिर उन्हें पेंशन बंद होने का डर दिखाया जाता है। झांसे में आने वालों को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है

जालसाजी से बचने को इन बातों का खयाल रखें
● सोशल मीडिया के जरिए आए किसी भी अनजान मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें।
● किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ बैंकिंग जानकारी साझा न करें।
● पेंशन से जुड़ी जानकारी के लिए हमेशा अधिकृत बैंक और सीपीएओ से संपर्क करें।