लखनऊः परिषदीय प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइया की समस्याओं का समाधान करने के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह मंगलवार को बैठक करेंगे। इनके सभी संगठनों के दो-दो प्रतिनिधियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है। स्कूलों में कार्यरत 1.46 लाख शिक्षामित्र इस बैठक में नियमितिकरण न किए जाने तक महंगाई के अनुसार मानदेय बढ़ोतरी की मांग उठाएंगे।
- तीन साल बाद अब एई भर्ती, दो से तीन गुना बढ़ सकते हैं दावेदार
- डीएम ने पढ़वाई किताब परखा शैक्षिक स्तर, बीईओ ने की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
- धोखाधड़ी से नौकरी हासिल करने के आरोप में 11 शिक्षकों पर केस
- कंपोजिट ग्रांट जारी, स्कूलों में होंगे स्वच्छता, रंगाई-पुताई व मरम्मत के काम
- टीजीटी-2016 कला की साक्षात्कार तिथि नई जारी होगी, जीवविज्ञान की तैयारी
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव कहते हैं कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर यूपी में भी महंगाई को देखते हुए इसे बढ़ाया जाए। उत्तराखंड में शिक्षामित्रों को 20 हजार रुपये, राजस्थान में 35 हजार रुपये, मध्य प्रदेश में 28 हजार रुपये और हिमाचल प्रदेश में 38 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जा रहा है। उप्र में शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपये मासिक मानदेय ही मिल रहा है। ऐसे में इसे बढ़ाया जाना
चाहिए। वहीं उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने मांग की है कि शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइया सभी का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए।