गिरंटबाजार, । एक साल पहले स्कूल के जर्जर भवन की नीलामी करा दी गई थी। भवन को तो गिरा दिया गया। लेकिन एक साल बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका। इसके कारण छात्रों को स्कूल में बैठने में परेशानी होती है। स्कूल में पंजीकृत 86 छात्रों के बैठने के लिए एक मात्र अतिरिक्त कक्ष है। बैठने की सुविधा न होने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम रहती है।

- शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के नामांकन के सम्बन्ध में।
- अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE एक्ट का प्रभाव एवं पदोन्नति मामला
- ब्रेकिंग न्यूज : सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता की सुनवाई पूरी ऑर्डर रिजर्व👇
- Primary ka master : स्कूल में बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल, जांच में सामने आई ईको क्लब की सच्चाई
- Primary ka master: “परिषदीय स्कूलों में प्रवेश नियमों में बदलाव: अभिभावकों को राहत, नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य”
विकास खंड जमुनहा की ग्राम पंचायत देवरनिया के बरगदही में बने प्राथमिक विद्यालय के भवन की स्थिति जर्जर हो गई थी। इसलिए भवन की नीलामी शिक्षा विभाग ने एक साल पहले हटा दिया था। तब से प्राथमिक विद्यालय
बरगदही भवन विहीन है। किसी तरह से एक अतिरिक्त कक्ष में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को एक साथ बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। इस प्राथमिक विद्यालय में 86 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनको पढ़ाने के लिए दो शिक्षक के साथ ही दो शिक्षामित्र विद्यालय में तैनात
हैं। फिर भी विद्यालय का भवन न होने से बच्चों को एक ही कक्ष में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से नीलाम किए गए भवन का पुनः निर्माण अभी तक नहीं करवाया जा सका है। स्कूल में एक और अतिरिक्त कक्ष भी है लेकिन बरसात में छत टपकती रहती है
कई स्थानों पर प्लास्टर उखड़ गया है।
बैठने की सुविधा न होने पर कम रहती है बच्चों की उपस्थितिः विद्यालय में बैठने के लिए भवन की कमी है। इसके कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ा है। स्कूल में 86 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन प्रतिदिन की उपस्थिति अधिकतम 25 छात्र ही पढ़ने के लिए आते हैं।