गिरंटबाजार, । एक साल पहले स्कूल के जर्जर भवन की नीलामी करा दी गई थी। भवन को तो गिरा दिया गया। लेकिन एक साल बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका। इसके कारण छात्रों को स्कूल में बैठने में परेशानी होती है। स्कूल में पंजीकृत 86 छात्रों के बैठने के लिए एक मात्र अतिरिक्त कक्ष है। बैठने की सुविधा न होने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम रहती है।
- समस्त परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों का GPF बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।
- Basic Shiksha: 26 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) शिक्षकों समेत इन सभी कर्मचारियों/अधिकारियो की उपस्थिति अनिवार्य
- Primary ka master: BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- मानव सम्पदा पोर्टल के नवविकसित मॉड्यूल्स के सम्बन्ध में live यूट्यूब सेशन, देखें और समझें क्या हैं नए अपडेट
विकास खंड जमुनहा की ग्राम पंचायत देवरनिया के बरगदही में बने प्राथमिक विद्यालय के भवन की स्थिति जर्जर हो गई थी। इसलिए भवन की नीलामी शिक्षा विभाग ने एक साल पहले हटा दिया था। तब से प्राथमिक विद्यालय
बरगदही भवन विहीन है। किसी तरह से एक अतिरिक्त कक्ष में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों को एक साथ बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। इस प्राथमिक विद्यालय में 86 बच्चे पंजीकृत हैं। जिनको पढ़ाने के लिए दो शिक्षक के साथ ही दो शिक्षामित्र विद्यालय में तैनात
हैं। फिर भी विद्यालय का भवन न होने से बच्चों को एक ही कक्ष में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से नीलाम किए गए भवन का पुनः निर्माण अभी तक नहीं करवाया जा सका है। स्कूल में एक और अतिरिक्त कक्ष भी है लेकिन बरसात में छत टपकती रहती है
कई स्थानों पर प्लास्टर उखड़ गया है।
बैठने की सुविधा न होने पर कम रहती है बच्चों की उपस्थितिः विद्यालय में बैठने के लिए भवन की कमी है। इसके कारण बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ा है। स्कूल में 86 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन प्रतिदिन की उपस्थिति अधिकतम 25 छात्र ही पढ़ने के लिए आते हैं।