राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: अब
पढ़ाई में छात्रों व शिक्षकों की मदद स्कालर प्लेनेट एप करेगा। जीकैप वर्ल्ड साफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से माध्यमिक शिक्षा विभाग शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के प्रयोग को बढ़ावा देगा। राजकीय बालिका इंटर कालेज, गोमतीनगर में इस एप का शुभारंभ किया गया है। छात्रों को कठिन से कठिन पाठ ग्राफिक के माध्यम से समझाने और शिक्षकों को अपग्रेड करने के लिए इसमें प्रशिक्षण माड्यूल भी उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यार्थियों को अभ्यास के लिए आनलाइन टेस्ट व क्विज इत्यादि की भी सुविधा इस समग्र डिजिटल प्लेटफार्म पर मिलेगी।
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास एडीशनल डारमेट्री एवं कम्प्यूटर लैब के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराते हुये कार्य प्रारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में।
- चंदौली : एस०एम०सी० खातों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में भेजी गयी धनराशि के उपभोग के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की कमी से परिषदीय विद्यालयों का फूल रहा दम
- Primary ka master : 38 प्रधानाध्यापकों को नोटिस, शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नहीं
- कहीं शिक्षक विहीन तो किसी विद्यालयों में शिक्षकों की भरमार
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार और जीकैप वर्ल्ड
साफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ गौरी कुमार ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा ने कहा कि यह एप छात्रों को एक शिक्षक के तौर पर मार्गदर्शन करेगा। शिक्षक इस एप का प्रयोग छात्रों को दिए गए गृह कार्य के प्रबंधन, छात्रों की प्रगति की निगरानी और बेहतर संवाद के लिए उपयोग कर सकेंगे। एप के माध्यम से डाटा विश्लेषण की सुविधा का शैक्षिक संस्थान लाभ उठा सकेंगे और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों की भी पूर्ति करेगा। स्कालर प्लेनेट एप से माध्यमिक विद्यालयों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव और रायबरेली के 91 विद्यालयों के 30,499 छात्रों व 655 शिक्षकों को जोड़ा जा चुका है