पुरकाजी। अध्यापक पर छात्र की पिटाई कर देने का आरोप लगाकर छात्र के परिजनों ने दर्जनों लोगों के साथ कॉलेज पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान उनकी अध्यापक से नोकझोंक हुई। पुरकाजी चेयरमैन ने मौके पर पहुंचकर छात्र के परिजनों को समझाकर मामला शांत किया।
क्षेत्र के गांव हरिनगर निवासी छात्र आशीष कश्यप एलएस एसडी इंटर कॉलेज पुरकाजी में इंटर का छात्र है। 10 अक्तूबर को वह अपनी कक्षा से कॉलेज परिसर में ही नल पर पानी लेने आया था। आरोप है कि इसी दौरान कॉलेज के एक अध्यापक ने छात्र को पानी लेने से
रोककर कक्षा में वापस भेज दिया गया था। सोमवार को छात्र के परिजन दर्जनों लोगों के साथ कॉलेज में पहुंचे और अध्यापक पर छात्र की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रधानाचार्य ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूखी कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया।
- खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सूचना अधिकार का अधिनियम पूरी तरह से ध्वस्त, 1 वर्ष बाद भी नहीं दी जानकारी
- देखिए तेलंगाना में यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए सरकार चलाती है स्कूल। शिक्षा का महत्व और प्राथमिकता सर्वोत्तम होनी ही चाहिए। ,बहुत सुंदर देखें वीडियो 👇
- इंचार्ज अध्यापक केस : Incharge HM Court Case Suchana Letter & format
- जिले स्तर कलस्टर सोशल आडिटर्स एवं ब्लॉक स्तर पर सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण, विद्यालयों का सोशल ऑडिट एवं पब्लिक हियरिंग के सम्बन्ध में।
- उ0प्र0 विद्यालय मानक प्राधिकरण के अन्तर्गत स्कूल गुणवत्ता स्व-मूल्यांकन पायलट प्रोजेक्ट योजना के क्रियान्वयन के संबंध में
प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार का कहना है कि पढ़ाई के दौरान किसी छात्र को मैदान में आने की अनुमति नहीं है। छात्र अनुशासन हीनता कर बाहर आया था। जिसे अध्यापक ने कक्षा में भेज दिया गया था। छात्र की पिटाई करने का आरोप निराधार