वैनी (सोनभद्र)। नगवां ब्लाक के भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के बुधवार को मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई।

इससे प्रधानाध्यापिका और शिक्षामित्र झुलस गए। विद्यालय में एक ही कमरे में एमडीएम भी बनता है और उसी में शिक्षक और बच्चे भी बैठते हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे मिड डे मील बनाया जा रहा था। इसी दौरान सिलेंडर लीक कर गया और आग लग गई। प्रधानाध्यापिका मेघा सौनकिया और शिक्षामित्र जालिम यादव झुलस गए।
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
- छात्रों व शिक्षकों में मारपीट, दो शिक्षक व तीन छात्र निलंबित
- पी.टी.एम. बैठक अप्रैल – 2025
- चयन वेतनमान में प्रथम नियुक्ति कैडर दर्ज न होने से शिक्षक परेशान
- Primary ka master: बिजली खंभे से कार टकराई, दो शिक्षिकाओं समेत 4 जख्मी