प्रतापगढ़। परिषदीय विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट परीक्षा 18 से 23 नवंबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा के आयोजन में इस बार बदलाव किया गया है। पहले मूल्यांकन सरल एप पर होता था, लेकिन इस बार ओएमआर शीट का मूल्यांकन परख एप पर किया जाएगा।
- पुरस्कृत (अवार्डी) शिक्षक वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश , लखनऊ की बैठक में लिया गया यह निर्णय, पढ़ें
- खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सूचना अधिकार का अधिनियम पूरी तरह से ध्वस्त, 1 वर्ष बाद भी नहीं दी जानकारी
- देखिए तेलंगाना में यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए सरकार चलाती है स्कूल। शिक्षा का महत्व और प्राथमिकता सर्वोत्तम होनी ही चाहिए। ,बहुत सुंदर देखें वीडियो 👇
- इंचार्ज अध्यापक केस : Incharge HM Court Case Suchana Letter & format
- जिले स्तर कलस्टर सोशल आडिटर्स एवं ब्लॉक स्तर पर सोशल ऑडिटर फैसिलिटेटर टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण, विद्यालयों का सोशल ऑडिट एवं पब्लिक हियरिंग के सम्बन्ध में।
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से निपुण एसेसमेंट टेस्ट की व्यवस्था की गई है। सरल एप पर बच्चों के शैक्षिक बोध को परखा जाता था।
इस बार परीक्षा की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी सर्कुलर के तहत परीक्षा का मूल्यांकन सरल के बजाय परख एप पर होगा। शिक्षकों को ओएमआर शीट परख एप पर अपलोड करना होगा।
इसके लिए जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एसआरजी, एआरपी और शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए यूट्यूब
सेशन का आयोजन होगा। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्कवॉयड टीम बनेगी। 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की उपस्थिति में खोला जाएगा। जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया.
गणित, हिंदी की होगी परीक्षा
कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को हिंदी और गणित की परीक्षा देनी होगी। कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा देनी होगी। छह से आठ तक के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों के जवाब देना होगा।