लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के समग्र शैक्षिक विकास के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत छात्रों में देश के इतिहास, संस्कृति और धरोहरों के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना विकास करने के लिए शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों के 15 हजार छात्रों का चयन कर उन्हें राज्य के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में हर जिले से 200 बच्चों को शामिल किया गया है। खास तौर पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के कमजोर और
आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के छात्र शामिल हैं। इससे छात्रों में शैक्षिक पाठ्यक्रम से इतर व्यावहारिक और ऐतिहासिक ज्ञान दिया जा रहा है।