प्रयागराज। शासन की ओर के केंद्र निर्धारण के नियमों को सख्त किए जाने और निजी स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर रोक लगाने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को पीसीएस परीक्षा के लिए पा रहे हैं। यह समस्या यहीं खत्म नहीं होने वाली है। भविष्य में दूसरी परीक्षाओं के आयोजनों में भी केंद्र निर्धारण का पेच फंसेगा।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। पूर्व की परीक्षाओं में इससे भी अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और आयोग ने एक ही दिन में परीक्षा भी करा ली थी लेकिन इस बार केंद्र निर्धारण के नियम सख्त होने के कारण आयोग को दो दिन परीक्षा कराने का विकल्प भी रखना पड़ा है। हालांकि, अभ्यर्थी दो दिन परीक्षा कराने के विरोध में हैं।
आयोग को आगामी परीक्षाओं में भी ऐसी ही चुनौतियों का सामना करना होगा। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती और अन्य महत्वपूर्ण भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अमूमन पांच लाख से अधिक होती है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए तकरीबन 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। ब्यूरो