गाजियाबाद। एक म्यूजिकल एप पर एक अनजान युवक के साथ गाना गाने के बाद हुई दोस्ती तुलसी निकेतन की रहने वाली एक शिक्षिका को महंगी पड़ गई। शातिर ने दोस्ती के बाद शादी करने का झांसा दिया और फिर अलग-अलग बहाने बनाकर व समस्याओं में फंसने की बात कहकर मदद के नाम पर 69.42 लाख रुपये ठग लिए। शातिर आठ महीने से ठगी कर रहा था। मामले में शिक्षिका ने अक्तूबर में साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

तुलसी निकेतन की रहने वाली शिक्षिका कराओके नामक एप पर सक्रिय थीं। इस एप पर म्यूजिक के साथ गाना गाने वाली की लाइव परफॉर्मेंस होती है। फरवरी में उनकी दोस्ती एप पर एक युवक से हुई। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी बीच उसने उन्हें शादी करने के जाल में फंसाया। बाद में उनसे शिक्षिका से रकम लेने के लिए कई बहाने बनाना शुरू कर दिया। पहले तो उसने मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े जाने की बात कहकर रकम ली बाद में बीमारी समेत अन्य परेशानी बताकर कई बार में 69.42 लाख रुपये आठ महीने में ले लिए।
- UP में तत्काल प्रभाव से सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, रोक
- जिले के अंदर म्यूच्यूअल स्थानांतरण की साइट अभी अपडेट नहीं अतः इसी लिए अभी सभी डिटेल मिसमैच आ रही है। उम्मीद है आज शाम तक साइट प्रॉपर तरीके से काम करने लगेगी
- PTM meeting April 2025 का एजेंडा देखें
- म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल
- Primary ka master: नैट के नतीजे जारी, इस बार स्कूलवार परिणाम
शातिर ने अलग-अलग 23 खातों में रकम ट्रांसफर कराई। एक दिन जब आरोपी का फोन नहीं और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शातिर को ट्रेस करने के लिए टीम लगी हैं। जिन खातों में रकम गई है, उनकी जानकारी निकलवाई जा रही है।