फिरोजाबाद। यमुना की तलहटी में बिल्कुल किनारे बसे ग्राम बसई मोहम्मदपुर की एक महिला ने गांव ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर पर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। गांव की प्रधान चुनी गईं निहारिका वर्मा को वर्तमान में पंचायतीराज विभाग के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रत्येक सेमिनार में न केवल आमंत्रित किया जाता है, बल्कि पंचायत की आय बढ़ाने के नुस्खे पूछे जाते हैं।
- Primary ka master: एआरपी चयन के लिए दोबारा होगी काउंसिलिंग
- UP : अनुसूचित जाति के छात्र संग बर्बरता की हदें पार… टीचर ने इसलिए बेरहमी से पीटा; उंगलियां तक तोड़ डालीं
- News : Health Insurance पर सरकार का बड़ा कदम, आम आदमी को मिलेगी राहत! |
- Primary ka master: समग्र शिक्षा योजना: PPA जमा करने का निर्देश व भुगतान के सम्बन्ध में निर्देश
- SC : सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य की 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां की रद्द, वापस करना होगा वेतन
सदर ब्लाॅक की ग्राम बसई मोहम्मदपुर में प्रधानी का चुनाव हुआ तो गांव की जनता ने एमए बीएड पास निहारिका वर्मा को चुनना पसंद किया। क्योंकि निहारिका वर्मा 2018 में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर चयन होने के साथ जिला बहराइच में तैनाती मिल गई थी। प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए 2020 में शिक्षिका की नौकरी छोड़कर गांव की सेवा करने का संकल्प लिया। इसमें उनके पति रामदास वर्मा के साथ ससुरालीजन ने सहयोग किया। परिणाम आया तो ग्राम की जनता ने घूंघट की ओट में रहने वाली निहारिका वर्मा को खुद का सरपंच चुन लिया।
प्रधान चुनने के साथ निहारिका ने ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को गति प्रदान की। उन्हें तत्कालीन डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा के साथ स्वच्छ भारत मिशन की टीम का भी सहयोग मिला। तेजी से गांव का विकास हुआ तो ओडीएफ प्लस का काम जिले में सबसे पहले पूर्ण कराया। रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) काे चालू करने के साथ जैविक खाद बनाने के साथ उसका प्रयोग करने पर जोर दिया। महिलाओं एवं बेटियों को आगे बढ़ाने की पहल की। किसी के घर में बेटी के जन्म लेने पर बधाई संदेश भेजने के साथ खुशी मनाई। बेटियों को रोग से बचाव की जानकारी दी। स्वच्छता का संदेश देने को सैनेटरी पैड फ्री में उपलब्ध कराए। इसी का परिणाम रहा कि आज बसई मोहम्मदपुर ग्राम पंचायत पंचायतीराज विभाग एवं देश की प्रमुख पंचायतों में गिनी जाती है।

मिल चुके सम्मान
-नारी सशक्तीकरण सम्मान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ राजभवन में प्रदान किया।
-प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 26 जनवरी को राजभवन में भोज के लिए आमंत्रित किया।
-प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गंगा सम्मान से सम्मानित किया।
-पंचायत मेंं उत्कृष्ट कार्यों के लिए तत्कालीन डीएम उज्ज्वल कुमार ने सम्मानित किया।
-जिले की प्रथम ओडीएफ प्लस (मॉडल ग्राम पंचायत) घोषित तथा जैविक खाद के लिए डीएम रवि रंजन ने सम्मानित किया।
-नेशनल कांफ्रेंस में प्रदेश के तीन प्रधानों ने प्रतिभाग किया। इसमें फिरोजाबाद से निहारिका वर्मा थीं।
-7 जनवरी 2024 को प्रदेश के दस प्रधानों से वीडियो कांफ्रेसिंग से वार्ता में फिरोजाबाद की बसई मोहम्मदपुर की प्रधान को चुना गया।
बेटियों की देखभाल के साथ संभालती हैं प्रधानी का जिम्मा
प्रधान निहारिका वर्मा ने कहा कि मेरे पति रामदास वर्मा कासगंज में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वह अपनी दो बेटियों रागिनी (14), शिवानी (12) को संभालने के साथ पंचायत के काम को सक्रिय रहती हैं। बताया कि उनकी हाईस्कूल तक की पढ़ाई के बाद शादी हो गई थी। ससुराल वालों ने पढ़ाई कराने में सहयोग किया। वह कहती हैं कि वह खुद प्रधान होने के साथ आगरा फतेहाबाद की ग्राम पंचायत लोहिया उझावली में उनकी भाभी राधा वर्मा प्रधान हैं।