बरेली के फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। छुट्टी के बाद स्कूल से घर जा रही स्कूटी सवार महिला शिक्षामित्र और अनुदेशक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई।

बरेली के फतेहगंज पूर्वी में नेशनल हाईवे पर हरियाणा की रोडवेज बस की टक्कर के बाद बस के बंफर में फंसकर स्कूटी करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में स्कूटी सवार महिला शिक्षामित्र पंकज शर्मा (48) और अनुदेशक रूचि शर्मा (30) की मौत हो गई। स्कूल की छुट्टी के बाद बुधवार दोपहर को दोनों स्कूटी से घर लौट रही थीं।
लेखपाल कॉलोनी निवासी पंकज शर्मा पत्नी भूदेव शर्मा संविलियन विद्यालय निवड़िया में शिक्षामित्र थीं। शाहजहांपुर के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी अनुदेशक रुचि शर्मा पत्नी ललित शर्मा उसी स्कूल में अनुदेशक थीं। बुधवार को छुट्टी के बाद दोनों फतेहगंज पूर्वीं आ रही थीं।
- Primary ka master: पीटीएम बैठक अप्रैल 2025 का एजेंडा और प्रारूप , यहां से करें डाउनलोड
- परिषदीय स्कूल से एसडीएम प्रभावित हुए तो अपनी बेटी का कराया प्रवेश
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के पदनाम
- स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती दिनांक 14-04-2025 से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14-04-2025 से 28-04-2025 तक) को सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने की कार्य योजना के सम्बन्ध में।
- रोजगार अलर्ट: विभिन्न सरकारी विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और अन्य विवरण
तेज रफ्तार से आ रही थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उचसिया मोड़ पर शाहजहांपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद स्कूटी बस के बंफर में फंस गई थी। चालक ने बस नहीं रोकी। इससे बंफर में फंसकर स्कूटी 100 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसा देख लोगों की रूह कांप गई थी।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर जैसे-तैसे बस को रुकवाया। हेलमेट होने के बावजूद पंकज को गंभीर चोटें आईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल रुचि शर्मा को बरेली के अस्पताल भिजवाया। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।