फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पिछले छह महीनों में जारी किए गए नोटिसों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। विभिन्न जिलों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद, मंत्री ने शिक्षकों को भेजे गए नोटिस और उनसे की जा रही उगाही पर कड़ा संज्ञान लिया है। वह सभी बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) को निर्देशित करेंगे कि पिछले 6 महीने में जारी हुए सभी नोटिसों का रिकॉर्ड तलब किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि कई शिकायतें सामने आई हैं कि नोटिस जारी करके

- अंत:जनपदीय/अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण
- Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
अध्यापकों से उगाही की जाती है, जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीएसए को चेतावनी दी है कि सभी नोटिसों का रिकार्ड पारदर्शिता से प्रस्तुत किया जाए और इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए। शिक्षकों द्वारा की गई शिकायतों के अनुसार, कई बार बिना किसी ठोस कारण के उन्हें नोटिस भेजे जाते हैं और बाद में उनसे आर्थिक उगाही की जाती है। इस संबंध में मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में इस तरह की अनियमितताओं को
किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस तरह के कृत्यों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, सभी बीएसए के रिकॉर्ड्स की जांच की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
अध्यापकों ने मंत्री के इस सख्त कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे विभाग में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। 24.10.24