कायमगंज। नगर के एक परिषदीय विद्यायल में किशोर पढाता मिला। वायरल वीडियों समाने आने से शिक्षक विहीन स्कूल की पोल खुलगई। वीडियों वायरल होने के बाद बीईओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। नगर के एक परिषदीय स्कूल में एक किशोर का कक्षा में नौनिहालों को पढाते वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

- अंत:जनपदीय/अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण
- Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
वीडियों में देखा जा सकता है कि एक किशोर कक्षा में कुर्सी पर बैठा है और वह बच्चों को पढ़ा रहा है। जैसे ही यह वीडियों तेजी से वायरल हुआ तो नगर में शिक्षक विहीन परिषदीय स्कूलों की हालात पर चर्चा शुरु हो गई। वीडियों देख कर लोग यह कहते सुने जा सकते है कि नगर के परीषदीय स्कूलों में शिक्षक की तैनाती कब होगी। जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा। वह कहते है नगर में जो शिक्षक सेवानिवृति हो गए। उसके बाद किसी की तैनाती नहीं हो पाई है इसलिए नगर के परिषदीय विद्यायल शिक्षक विहीन है । नगर में आधा दर्जन से अधिक स्कूल है जिसमें सिर्फ दो ही परमानेंट है कुछ शिक्षामित्र है। कई स्कूल में जुगाड़ से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।
हालांकि हम इस वायरल वीडियों की पुष्टी नहीं करता है। इस वायरल वीडियों को स्थानीय शिक्षा विभाग ने संज्ञान में लिया है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने बताया कि संज्ञान में मामला है यह प्राथमिक विद्यायल गंगादरवाजा का है। वह मौके पर पहुंचे थे जहां जांच की गई। कि इस विद्यायल में एक ही शिक्षक है जिनके पास अन्य विद्यायल का भी चार्ज है जब शिक्षक लघुशंका के लिए गए थे तभी यह वीडियो बना लिया। किशोर के कुर्सी पर बैठने की बात पर उन्होने कहा यह संज्ञान में नही है। उन्होने ने बताया कि नगर में कुल 10 परिषदीय विद्यायल है। जिनमें दो शिक्षक व 4 शिक्षामित्र की नियुक्ती है। नगर में शिक्षको की तैनाती के लिए उच्चाधिकारियों के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया।