प्रयागराज। प्रदेश के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (प्रशिक्षित स्नातक या सहायक अध्यापक) और प्रवक्ता भर्ती की नियमावली की अंतिम अड़चन भी दूर हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जो आपत्तियां लगाई थीं उसे दूर करते हुए शासन को भेज दिया गया है। अब कैबिनेट से नियमावली की मंजूरी के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजकीय विद्यालयों में रिक्त चल रहे सहायक अध्यापकों के 7,814 और प्रवक्ता के सैकड़ों पदों पर भर्ती होगी।

माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई नियमावली के कई बिन्दुओं पर आपत्ति लगाते हुए लोक सेवा आयोग ने आठ अगस्त को वापस भेज दी थी। मुख्य रूप से विभिन्न डिग्रियों को लेकर तस्वीर साफ करने को कहा गया था ताकि चयन के बाद कोई कानूनी अड़चन न आए। सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लेते हुए आपत्तियां दूर कर ली गई है। इसी के चलते सहायक अध्यापकों और प्रवक्ता के पदों पर भर्ती रुकी हुई थी।
- योगी सरकार का यूपी के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ा, 16 लाख को होगा फायदा
- मध्य प्रदेश: स्कूलों में अटेंडेंस के समय अब ‘यस मैडम’ या ‘यस सर’ नहीं चलेगा. छात्र-छात्राओं को अब ‘जय हिंद’ कहना होगा..
- संभल डीएम साहब गेहूं की कटाई करते हुए, देखें विडियो👇
- आ गया नया Aadhaar App, ऐसे करेगा काम…
- उत्तर प्रदेश में तेज धूप व अत्यधिक लू (Heat Wave) को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में समय-परिवर्तन किए जाने के संदर्भ में
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड के 7814 पद खाली हैं। पुरुष वर्ग में 4771 और महिला वर्ग में 3043 पद रिक्त हैं। वहीं प्रवक्ता पुरुष वर्ग में 496 और महिला वर्ग में भी सैकड़ों पद खाली हैं। इससे पहले आयोग ने राजकीय विद्यालयों में 15 मार्च 2018 को 10,768 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती शुरू की थी।