बहराइच : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने अक्टूबर माह का मानदेय दीपावली से पूर्व दिए जाने की मांग उठाई है। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने कहा कि त्यौहार के पहले मानदेय मिल जाने से शिक्षामित्र भी दीपावली अपने उपलब्ध संसाधन में मना सकेंगे।

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
दीपावली से पूर्व मानदेय के लिए शासन ने निर्देश भी दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर 25 अक्टूबर तक बिल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा के तहत कार्यरत 435 शिक्षामित्र के मानदेय भुगतान के लिए धनराशि जिले पर पहले से ही
उपलब्ध है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 2801 शिक्षामित्र के अक्टूबर माह के भुगतान के लिए शासन से बजट मुक्त कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में शिक्षामित्रों को मानदेय समय से मिलना चाहिए। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बजट मिलने पर मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा.