UPSSSC PET Notification , Registration 2021 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने मंगलवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2021) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसी के साथ यूपीएसएसएससी पीईटी ( UPSSSC PET 2021 ) के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून 2021 है। एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए 28 जून को करेक्शन विंडो खोली जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा। सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा। पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होगा। इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास तय की गई है। और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है। upsssc.gov.in पर बाद में इसकी सूचना दे दी जाएगी।
यहां जानें कैसे कराएं UPSSSC PET के लिए रजिस्ट्रेशन
– आवेदन की प्रकिया को पांच भागों में बांटा गया है –
1. उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन
2. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड
3. फॉर्म का शेष विवरण भरना
4. फीस का भुगतान व एप्लीकेशन सब्मिशन
5. फॉर्म का प्रिंट आउट लेना
आवेदन का DIRECT LINK
यूं करें आवेदन
– upsssc.gov.in पर जाकर PET – Click Here TO apply online के लिंक पर क्लिक करें।
– नोटिफिकेशन पढ़ें और Apply पर क्लिक करें।
पार्ट 1. – सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। इस भाग में अभ्यर्थी को अपने से संबंधित डिटेल भरनी होगी। यहां नाम, पिता/पति का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, जन्मतिथि, श्रेणी, वैवाहिक स्थिति, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, शैक्षणिक योग्यता का विवरण डालना है।
2. भाग-2 में अपनी फोटो व साइन ठीक तरह से अपलोड करने हैं। फोटो 6 माह के भीतर लिया गया हो।
अभ्यर्थी अपना 3.5 सेमी चौड़ा व 4.5 सेमी लंबा रंगीन फोटो .jpe,.jpeg,.jpg, फॉर्मेट में स्कैन करें जिसका साइज कम से कम 05 केबी व अधिकतम 30 केबी हो। हास्ताक्षर 1.5 सेमी लंबा व 3.5 सेमी चौड़ा हो।
कंटीन्यू पर क्लिक करते ही दूसरे पेज पर चले जाएंगे।
3. तीसरे भाग में अपने पते की डिटेल भरनी होगी। साथ ही डिक्लेयरेशन भी भरनी होगी।
4. चौथे भाग में फीस का भुगतान करना होगा। फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है।
फीस अदाएगी के बाद अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर पाएगा।
5. फॉर्म पूरी तरह सब्मिट होने के बाद Applicant Segment में Know Your Status के
अंतर्गत Print Detailed Application Form बटन पर क्लिक कर फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान इसकी जरूरत पड़ेगी।
आवेदन शुल्क: जनरल के लिए -185 रुपए
ओबीसी -185 रुपए
एससी-95 रुपए
एसटी-95 रुपए
विकलांग जन-25 रुपए
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना पहले ही हो चुके हैं जारी
– इसमें समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा।
– अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है।
– पीईटी का स्कोर एक साल के लिए मान्य होगा। इस परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होगा।
विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।
UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता (PET) परीक्षा हेतु प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम जारी
UPSSSC द्वारा PET के लिये एक बारंगी पंजीकरण (One Time Registration) स्टार्ट हो गया है।,OTR करने की मुख्य बिंदु निम्नवत, देखें आदेश