अमरोहा। बीएसए डॉ. मोनिका ने गंगेश्वरी ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण करते हुए निपुण एसेसमेंट की तैयारियों को परखा।
इस दौरान कई स्कूलों में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्होंने न राजगी जताई। निपुण परीक्षा को
लेकर हर शनिवार को बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए बच्चों को ओएमआर शीट भरना सिखाया जाएगा।
शनिवार को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय जल्लोपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के किसी भी कक्षा में टीएलएम सामग्री मानक के अनुसार उपलब्ध नहीं
- बेसिक शिक्षकों के अवकाश पर अफसर जल्दी मोहर नहीं लगाते, महानिदेशक के स्तर से स्क्रीनिंग में ज्यादातर बड़े शहर मिले फिसड्डी
- रिपोर्ट : शिक्षकों को छुट्टी देने में जौनपुर से पीछे रहा कन्नौज
- निलंबित अध्यापक ने खाते से निकाली एमडीएम राशि
- हेड मास्टर समेत आठ शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन-मानदेय कटा एक दिन का वेतन
- बीएसए ने किया औचक निरीक्षण, इस कारण से दो प्रधानाध्यापक निलंबित किए गए,
पाई गई। प्राथमिक विद्यालय सलारा में उन्होंने निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता को परखा।
प्राथमिक विद्यालय शांति नगर के निरीक्षण में शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। विद्यालय में नेट परीक्षा भी देखी। बच्चे ओएमआर शीट भरते पाए गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार
को आयोजित की जाने वाली नेट परीक्षा की संकलित रिपोर्ट एआरपी द्वारा दी जाएगी जिसकी समीक्षा सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी की बैठक में की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक प्रशिक्षण प्रशांत कुमार एवं एसआरजी अनिल कुमार मौजूद रहे।