लखनऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली महंगाई भत्ता दीपावली से पहले जारी करने की आर से दी जान मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि जुलाई 2024 से देय तीन फीसदी महगाई राहत का आदेश तत्काल जारी होने से पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा एवं महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने कहा कि 16 अक्टूबर को केन्द्रीय कैबिनेट ने सेवारत कार्मिकों के लिए 3 फीसदी महगाई भत्ता एवं पेंशनर्स के लिए 3 फीसदी मंहगाई राहत प्रदान किए जाने की मंजूरी दी थी। इसके बाद महंगाई भत्ता देने का केंद्र एवं राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया, लेकिन अभी तक महंगाई राहत देने का आदेश जारी नहीं किया गया है। इसमें विलम्ब करने का कोई औचित्य नहीं है