यूपी के आजमगढ़ जिले के 3019 परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 3.38 लाख बच्चों को अब खाने के लिए बादामपट्टी भी मिलेगी। हर गुरुवार को मिड डे मिल के साथ बच्चों को बादामपट्टी दी जाएगी। जिले के स्कूलों में एक नंवबर से यह व्यवस्था लागू होगी। बच्चों को बादामपट्टी खिलाने के लिए शासन ने चार सप्ताह के लिए 4737600 रुपये बेसिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराए हैं।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
जिले में 2706 परिषदीय स्कूल एवं 313 एडेड विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शासन की तरफ से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और दोपहर में मेन्यू के अनुसार पका-पकाया भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही यूनिफार्म के लिए शासन की तरफ से प्रत्येक बच्चे के अभिभावक को 1200 रुपये प्रत्येक सत्र में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं। अब शासन की तरफ से सप्ताह में एक दिन पांच रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।