संतकबीरनगर, संतकबीरनगर जिले के बेसिक शिक्षकों को दिवाली से एक सप्ताह पहले ही डीए और बोनस का भुगतान मिल गया। इससे शिक्षकों में खुशी पर्व की तैयारी को लेकर खुशी है। ऐसा हो पाया है लेखाधिकारी बेसिक अभिनय सिंह की सक्रियता से। शासनादेश जारी होने के महज छह घंटे के भीतर ही शिक्षकों को डीए का भुगतान करते हुए लेखाधिकारी ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

- Primary ka master: धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक निलंबित
- Primary ka master: 7:30 से 12:30 हो बेसिक स्कूलों का समय : अनिल
- Primary ka master: ड्रेस में बकरी चरा रहे छात्रों को डीएम ने भेजा स्कूल, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
- Primary ka master: स्कूल में कैमरे लगने से शुरू हुआ विवाद:प्रधानाध्यापक ने प्रधान पर लगाया चेन लूटने का आरोप, प्रधान ने लगा दिया यह आरोप
- Primary ka master: UP: टीचर हुए रिटायर तो रो पड़े बच्चे, कहा- आप मत जाओ
लेखाधिकारी बेसिक अभिनय सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को दोपहर बाद 2.30 बजे डीए बढ़ोत्तरी के भुगतान के संबंध में आदेश जारी हुआ। आदेश जारी होते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया गया। दो घंटे के भीतर लेखा कार्यालय से कार्य पूरा करते हुए भुगतान के लिए बिल ट्रेजरी में प्रस्तुत कर दिया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल व ट्रेजरी के जिम्मेदारों ने तेजी दिखाते हुए तत्काल अप्रूव कर दिया। इसके बाद रात तक शिक्षकों के खाते में डीए का धन पहुंच गया। डीए बढ़ोत्तरी का भुगतान एक जुलाई से सितम्बर माह तक के बकाया का किया गया है। डीए भुगतान सभी नौ ब्लाक के शिक्षकों को मिल गया।