प्रयागराज। डीएलएड के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परिणाम दीपावली बाद घोषित किया जाएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में मूल्यांकन के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को अंकचिट प्राप्त गई है। इसी के साथ परिणाम तैयार चुका है। अब अंकचिट की जांच चल रही है कि कहीं उसके साथ छेड़छाड़ नहीं हुई है। जांच के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आठ से 10 अगस्त तक प्रदेशभर के 543 केंद्रों पर प्रथम सेमेस्टर और 12 से 14 अगस्त तक 262 केंद्रों पर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई गई थी।
- आगामी नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) और नैस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) की ओएमआर अभ्यास की देनी होगी प्रगति रिपोर्ट
- यौन उत्पीड़न में निलंबित किए गए पीसीएस अफसर, आवास पर बुलाकर बनाए संबंध
- स्टाफ नर्स परीक्षा में अभ्यर्थियों से अधिक पद, कोई स्पर्धा नहीं
- डीएलएड संस्थान की संबद्धता लेने के लिए कई ने लगाए थे फर्जी अभिलेख
- यूपीपीएससी की परीक्षाओं के लिए 18.76 लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन