अमरोहा। परिषदीय विद्यालय का स्तर सुधारने के लिए लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं। अब शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके तहत प्रत्येक विद्यालय में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था होगी। दवाई व अन्य सामग्री वाली स्वास्थ्य किट रखी जाएगी। साथ ही बच्चों के उपचार के लिए एक शिक्षक को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। ताकि वह आवश्यकता पड़ने पर विद्यार्थी को विद्यालय में प्राथमिक उपचार मिल सके।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली : “सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना” के लिए नीचे दिए गए लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन, देखें
- अब वाट्सएप पर वायस मैसेज भी पढ़ सकेंगे, ऐसे करें नए फीचर का उपयोग
- Primary ka master: नए सिरे से होगा विद्यालय प्रबन्ध समितियों का गठन
- Primary ka master: आपसी झड़प में प्राइमरी पाठशाला की सहायक शिक्षिका हुईं बेहोश
- Primary ka master: निरीक्षण में नदारद मिले 121 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक
जिले में 1266 परिषदीय विद्यालय हैं। जिनमें एक लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं। देखा जाता है कि स्कूल परिसर में कभी बच्चे खेल-खेल में चोटिल हो जाते हैं या फिर आकस्मिक बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें चिकित्सक के पास ले जाना पड़ता है। लेकिन, अब बच्चों को त्वरित उपचार मिल सके, इसके लिए पहल की जा रही है। निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संवाद
विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से निर्देश जारी हुए हैं। इसके लिए विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में विद्यालय में व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में स्वास्थ्य किट रखवाने के लिए कहा गया है। डॉ. मोनिका, बीएसए।