सोनभद्र। दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुहिम से जोड़े जाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स के जरिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह दस मार्च तक संचालित होगा। जिले के 2061 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में करीब 2.30 लाख बच्चे नामांकित हैं। अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 4700 शिक्षकों की तैनाती की गई है। तकनीक की सहायता से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए दीक्षा एप पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। शैक्षिक गुणवत्ता की निगरानी के लिए बहुत से लोगों की तैनाती की गई है। इसके बाद भी तकनीक का उपयोग करने में शिक्षक उदासीन नजर आ रहे हैं
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला