सोनभद्र। दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुहिम से जोड़े जाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स के जरिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह दस मार्च तक संचालित होगा। जिले के 2061 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में करीब 2.30 लाख बच्चे नामांकित हैं। अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 4700 शिक्षकों की तैनाती की गई है। तकनीक की सहायता से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए दीक्षा एप पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। शैक्षिक गुणवत्ता की निगरानी के लिए बहुत से लोगों की तैनाती की गई है। इसके बाद भी तकनीक का उपयोग करने में शिक्षक उदासीन नजर आ रहे हैं
- प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 1.42 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने हेतु चंद्रशेखर आजाद जी ने मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र, देखें
- 69000 शिक्षक भर्ती मामला: अभ्यर्थियों ने सीएम की पीएम से मुलाकात को बताया चुनावी, आज मिलेंगे राहुल गांधी से
- BEO का तुगलकी फरमान: बच्चों की पुस्तके बीआरसी से प्रधानाध्यापक द्वारा न उठाने पर नोटिस जारी की और स्पष्टीकरण मांगा
- मनमानी : नहीं खोला स्कूल छात्र इंतजार के बाद लौटे, प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब
- ‘द उत्तर प्रदेश रिटायमेण्ट बेनिफिट्स रूल्स, 1961’ के नियम-6 के उप नियम-10 में संशोधन का प्रस्ताव अनुमोदित