सोनभद्र। दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुहिम से जोड़े जाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स के जरिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह दस मार्च तक संचालित होगा। जिले के 2061 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में करीब 2.30 लाख बच्चे नामांकित हैं। अध्ययनरत बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 4700 शिक्षकों की तैनाती की गई है। तकनीक की सहायता से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए दीक्षा एप पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। शैक्षिक गुणवत्ता की निगरानी के लिए बहुत से लोगों की तैनाती की गई है। इसके बाद भी तकनीक का उपयोग करने में शिक्षक उदासीन नजर आ रहे हैं

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक