तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो, अब तुम्हारे ऊपर कार्रवाई होगी, यह कहकर जालसाजों ने सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका से 72 हजार रुपये की जालसाजी कर दी। पहले तो शिक्षिका ने लोक लाज के डर से यह बात छुपाई हुई थी।
- ‘द उत्तर प्रदेश रिटायमेण्ट बेनिफिट्स रूल्स, 1961’ के नियम-6 के उप नियम-10 में संशोधन का प्रस्ताव अनुमोदित
- DG बेसिक शिक्षा तो सोच ही रहीं थी और बाद में इस प्रक्रिया को भ्रामक खबर बता के निकल ली लेकिन उनके आज्ञाकारी तेज BSA बाराबंकी ने 5 स्कूलों का कर दिया विलय😄😃😃
- SMC बैठक नवम्बर 2024, देखें बैठक की कार्यवाही व रजिस्टर में लिखने का तरीका
- जमीन को अपनी बता कर शिक्षा विभाग ने लगवाया बोर्ड
- Primary ka master: आप स्कूलों के विलय निर्णय के विरोध में नौ को करेगी प्रदर्शन: संजय सिंह
बाद में जालसाज ब्लैकमेल कर एक लाख और रुपये और मांगने लगा, तब शिक्षिका ने अपने परिजनों से सारी बात बताई। परिजनों ने आईजीआरएस और गगहा थाने में शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक, 26 नंबवर को शिक्षिका के पास एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आई। कॉल करने वाले के डीपी पर क्राइम ब्रांच गोरखपुर का लोगो लगा था। शिक्षिका ने कॉल रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति ने कहा मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं।
आप अपने मोबाइल पर अश्लील विडियोज देखतीं हैं, जो देश में प्रतिबंधित है। आपके मोबाइल की सारी हिस्ट्री हमारे पास मौजूद है। आपके ऊपर केस दर्ज कराया जा रहा है। अब आपकी नौकरी भी जा सकती है। इतना सुनते ही शिक्षिका घबरा गई और रोने लगी।
कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा की यदि कार्रवाई से बचना चाहती हैं तो तत्काल एक लाख रुपये भेज दो। शिक्षिका ने कहा मेरे खाते भी सिर्फ 72 हजार रुपए हैं। इसके बाद उस व्यक्ति ने यूपीआई नंबर दिया, जिसपर शिक्षिका ने 72 हजार रुपए भेज दिए। शिक्षिका ने यह बात किसी से नहीं बताई। कुछ दिन बाद फिर उसी नंबर से फोन आया और एक लाख रुपए मांगे। तब शिक्षिका ने परिजनों से सारी बात बताई।