परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय ( स्तर 1 से 5 ) के शिक्षक ध्यान दें

आज अपराह्न से उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से सभी सरप्लस शिक्षकों को समायोजन हेतु 25 डिफिसिट विद्यालयों के विकल्प देने होंगे। शिक्षक, अपनी मानव संपदा आईडी तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करते हुए विकल्प भर सकेंगे।
समायोजन के शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार उक्त विकल्पों में से उन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। ऐसे सर प्लस शिक्षक जो कोई विकल्प नहीं देते हैं अथवा जिन्हें उनके विकल्प के विद्यालय नहीं प्राप्त होते हैं, को शासनादेश में दी गए व्यवस्था के अनुसार रेंडम विद्यालय अलॉटमेंट किया जाएगा।
https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intra.aspx
- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स