सचिव उ० प्र० बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्रांक / बे०शि०प०/13112-196 /2024-25 दिनांक 06.11.2024 द्वारा निर्देशित किया गया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण/ समायोजन से सम्बन्धित डाटा अन्तिम रूप से लांक किया जा चुका है। तत्कम में दिनांक 07.11.2024 से दिनांक 11.11.2024 तक सरप्लस शिक्षकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 डेफिसिट विद्यालयों का विकल्प आन लाइन प्राप्त किया जाना है।
उक्त के परिप्रेक्ष्य में आपको निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित सरप्लस शिक्षकों को अपने स्तर से अवगत कराते हुये समयान्तर्गत कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। संलग्नक-सरप्लस शिक्षकों एवं डिफिसिट विद्यालयों की सूची।
- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।
