संसू, जागरण, प्रतापगढ़ : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी डेस्क बेंच पर बैठ सकेंगे। 15 दिसंबर तक इन विद्यालयों के नौनिहालों के लिए डेस्क बेंच की व्यवस्था बेसिक शिक्षा विभाग करने जा रहा है।
देखा जाए तो जिले में कुल 2372 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें से 1636 प्राथमिक, 374 संविलियन तथा 362 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। 362 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में से सिर्फ 20 प्रतिशत विद्यालयों में ही डेस्क बेंच उपलब्ध है। बाकी बचे 80 प्रतिशत विद्यालयों में बच्चे अभी टाटपट्टी पर ही बैठ रहे हैं। इन विद्यालयों में तीन सीटर
- यूपी बोर्ड :साढ़े तीन करोड़ कॉपियों पर होगी परीक्षा
- PRIMARY KA MASTER : बेसिक स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलेगा अभियान
- UP : धूप खिलने से दिन का पारा चढ़ा, 27 से सर्दी व कोहरा बढ़ेगा
- Primary ka master: शिक्षक दंपती के सूने घर से 23 लाख के जेवर व नकदी चोरी
- Primary ka master newsl रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका
सभी उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चे डेस्क बेंच पर बैठ कर पढ़ाई कर सकेंगे। जिन स्कूलों में अभी तक डेस्क बेंच नहीं थी, वहां 15 दिसंबर तक यह पहुंच जाएगी। डेस्क बेंच की आपूर्ति के लिए टेंडर करा दिया गया है। – भूपेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 6 बच्चे
डेस्क बेंच जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण सामन्वयक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कुल 5433 सेट तीन सीटर डेस्क बेंच की आपूर्ति बाकी बचे स्कूलों में 15 दिसंबर 2024 तक की जानी है।