नई दिल्ली। नवोदय विद्यालय समिति कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नौ नवंबर को बंद कर देगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं जेएनवी एसटी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जेएनवीएसवी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख पहले 30 अक्तूबर, 2024 थी, लेकिन बाद में उसे नौ नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। एडमिशन के लिए सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन आठ फरवरी, 2024 को किया जाएगा। परीक्षा का समय 11 बजे से 1:30 बजे तक होगा। कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेट को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे वैलिड फोटो आईडी, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, अभिभावक के सिग्नेचर और अकैडमिक मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे

- जिले में सत्र 2025-26 तक अग्रिम आयकर कटौती के संबंध में
- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा TRE 3.0 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों के काउन्सिलिंग के संबंध में।
- UGC NET जून -2025 का नोटिफिकेशन हुआ जारी, अभ्यर्थी 16 अप्रैल से 07 मई तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
- हीट-वेव से बचाव हेतु बेसिक शिक्षा विभाग हेतु निर्गत एडवाइजरी व आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के संबंध में
- सरकारी शिक्षक पढ़ा रहा कोचिंग, कार्रवाई की मांग