प्रयागराज। संविलियन विद्यालय बंशीपुर कोरांव के प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय सिंह को सरकारी धन के गबन के मामले में निलंबित कर दिया गया है।
- राज्यों में बनाया जाएगा उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों का समूह
- परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में होगा उन्मुखीकरण, अभिभावकों को पढ़ाया जाएगा अच्छे व्यवहार का ककहरा कार्यक्रम
- अनुदान सूची पर आएंगे आवासीय संस्कृत विद्यालय, राज्य सरकार निर्धारित संख्या में शिक्षकों के वेतन को देगी अनुदान
- तीन दिनों में बदल जाएगा उत्तर भारत का मौसम
- अनुकंपा पर नियुक्ति सरकारी नौकरी पाने का अधिकार नहीं
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से चार नवंबर को जारी निलंबन आदेश के अनुसार 28 अक्तूबर को निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्रतिवर्ष विद्यालय को मिलने वाली 75 हजार की कम्पोजिट ग्रांट के बारे में पूछताछ की तो वह कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सके। स्कूल की भौतिक स्थिति से कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि से कोई कार्य कराना ही प्रदर्शित नहीं हुआ, जिससे साफ है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कम्पोजिट धनरशि का गबन किया है। बीएसए ने प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा को सौंपी है और निलम्बन अवधि में उदय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय निश्चिन्तपुर मांडा से सम्बद्ध रहेंगे।