प्रयागराज चपरासी की शिकायत पर मांडा के खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) राजीव प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल ने शुक्रवार को निलंबन आदेश जारी करते हुए आरोपों की जांच शिक्षा निदेशालय के उप शिक्षा निदेशक (विज्ञान) को सौंपी है।

- Primary ka master: धोखाधड़ी के मामले में शिक्षक निलंबित
- Primary ka master: 7:30 से 12:30 हो बेसिक स्कूलों का समय : अनिल
- Primary ka master: ड्रेस में बकरी चरा रहे छात्रों को डीएम ने भेजा स्कूल, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
- Primary ka master: स्कूल में कैमरे लगने से शुरू हुआ विवाद:प्रधानाध्यापक ने प्रधान पर लगाया चेन लूटने का आरोप, प्रधान ने लगा दिया यह आरोप
- Primary ka master: UP: टीचर हुए रिटायर तो रो पड़े बच्चे, कहा- आप मत जाओ
बीईओ कार्यालय मांडा के परिचारक ज्योति प्रकाश ने सात अक्तूबर 2023 को बीईओ राजीव प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायती पत्र भेजा था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के 26 दिसंबर 2023 के आदेश पर मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक से जांच कराई गई।
मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक की 18 सितंबर 2024 की जांच रिपोर्ट में शासन के निर्देशों का अनुपालन न करने, निपुण भारत मिशन, वित्तीय रख-रखाव, शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र/अध्यापकों की उपस्थिति एवं एमडीएम की स्थिति असंतोषजनक पाए जाने तथा कम्पोजिट ग्रान्ट, खेलकूद सामग्री, पुस्तकालय की पुस्तक, विद्युतीकरण, किचेन फेन्सिंग आदि का कार्य अपनी परिचित फर्मों से कराकर भुगतान करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मिलने के कारण बीईओ राजीव प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में राजीव प्रताप सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रयागराज में सम्बद्ध रहेंगे।