जामो (अमेठी)। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सहित अन्य व्यवस्था की हकीकत देखने के लिए शुक्रवार को डीएम निशा अनंत अचानक प्राथमिक स्कूल भोए पहुंच गईं। स्कूल में शिक्षक की भूमिका में आईं डीएम ने बच्चों से किताब पढ़वाने के साथ ही उनसे सवाल-जवाब कर शैक्षिक क्षमता का आकलन किया
- NAT EXAM : कैसे होगा NAT टेस्ट से ग्रेड का निर्धारण, जानिए
- 11वीं व 12वीं कक्षा में छात्रों को मिले तीन कौशल पाठ्यक्रम का विकल्प
- नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में सीनियरों ने जूनियर को पीटा
- JOB : कस्तूरबा विद्यालयों में नौकरी के लिए विज्ञप्ति जारी
- वेतन निर्धारण में गलती करने वालों को जवाबदेह बनाना चाहिए : हाईकोर्ट
कई बच्चे डीएम के सवालों के जवाब नहीं दे पाए।
शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं मिलने पर शिक्षकों को सुधार करने का निर्देश दिया। डीएम ने बच्चों से दोपहर के भोजन की जानकारी ली। बच्चों द्वारा बताया गया कि आज खाने में तहरी मिली थी। डीएम ने शैक्षिक कक्ष की खिड़कियों में जाली लगवाने को भी कहा।
प्रसाधन भवन में पानी नहीं आने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। शिक्षक ने बताया कि मोटर खराब हो गया है। इसके बाद डीएम ने तत्काल मोटर सही करवाते हुए जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया। बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि स्कूल में मिली कमियों को दूर करते हुए जांच आख्या मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।