संभल। नगर के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार की सुबह करीब दस बजे कक्षा में बच्चों को पढ़ाते समय हयातनगर निवासी शिक्षिका अर्चना शर्मा (39) चक्कर आने पर गिर गईं। साथी शिक्षक उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- राज्यों में बनाया जाएगा उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों का समूह
- परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में होगा उन्मुखीकरण, अभिभावकों को पढ़ाया जाएगा अच्छे व्यवहार का ककहरा कार्यक्रम
- अनुदान सूची पर आएंगे आवासीय संस्कृत विद्यालय, राज्य सरकार निर्धारित संख्या में शिक्षकों के वेतन को देगी अनुदान
- तीन दिनों में बदल जाएगा उत्तर भारत का मौसम
- अनुकंपा पर नियुक्ति सरकारी नौकरी पाने का अधिकार नहीं
प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने बताया कि शिक्षिका विद्यालय में वर्ष 2015 से पढ़ा रही थीं लेकिन कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी। विद्यालय भी आना बंद कर दिया था। अब 15 दिन से विद्यालय आना शुरू किया था। बुधवार की सुबह वह प्राइमरी सेक्शन में पढ़ाई करा रही थीं। इसी दौरान अचानक से उन्हें चक्कर आए और वह गिर गईं। बच्चों की सूचना पर स्टाफ मौके पर पहुंचा और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। मुरादाबाद के अस्पताल में शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका अपने पीछे बेटी और बेटे को छोड़ गई हैं। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, दूसरी ओर विद्यालय में भी शिक्षिका की मौत से स्टाफ में शोक है।