बलरामपुर। अनुशासन हीनता व नियम विरुद्ध कार्य करने के आरोप में डीएवी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अशोक कुमार तिवारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट पर विद्यालय के प्रबंधक ने यह कार्रवाई की है। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय कुमार तिवारी ने बताया कि विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक अशोक कुमार तिवारी के विरुद्ध अनुशासनहीनता व नियम विरुद्ध कार्य करने सहित 15 आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी।
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप
- शिक्षा सेवा आयोग से भी ले सकेंगे टीजीटी 2011 जीवविज्ञान के साक्षात्कार पत्र
- प्रदेश को मिलेंगे 71 नए राजकीय डिग्री कॉलेज, होंगी बंपर भर्तियां
- छह जनवरी को होगा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन
तीन सदस्यीय जांच समिति ने जांच के बाद 16 अक्तूबर को अपनी आख्या प्रस्तुत करते हुए सभी 15 आरोपों की पुष्टि की। 27 अक्तूबर को प्रबंधन समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुपालन में अशोक कुमार तिवारी को जांच आख्या की प्रति देते हुए पांच नवंबर तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया।
उन्होंने अपना स्पष्टीकरण चार नवंबर
को प्रस्तुत किया। 10 नवंबर को प्रबंध समिति की बैठक में जांच समिति की आख्या व अशोक कुमार तिवारी के स्पष्टीकरण को प्रस्तुत किया गया। जांच समिति की आख्या व अशोक कुमार तिवारी के स्पष्टीकरण का अवलोकन करने के बाद प्रबंध समिति ने सहायक अध्यापक की सेवा समाप्त कर दी है।
नियम विरुद्ध की गई सेवा समाप्ति की कार्रवाई
सहायक अध्यापक अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि प्रबंध समिति द्वारा लगाए गए सभी आरोप असत्य व निराधार है। झूठे आरोपों पर पहले निलंबन की कार्रवाई की गई। निलंबन के दौरान नियमानुसार आधा वेतन भी नहीं दिया गया। प्रबंध समिति लगातार प्रताड़ित करता रहा। न्याय न मिलने पर मैं परिवार सहित आत्मदाह कर लूंगा।