लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की रविवार को संगठन कार्यालय में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि सभी जिलों में 31 दिसंबर तक जिला कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। फिर कर्मचारियों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनवरी में आंदोलन शुरू किया जाएगा।

- अंत:जनपदीय/अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण
- Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष का नया पद बनाते हुए निरंजन कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई। संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 50 से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
परिषद की महामंत्री अरुणा शुक्ला ने बताया कि 31 दिसंबर तक संयुक्त परिषद की जनपद शाखाओं के चुनाव होंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनारायण दुबे, उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ चौरसिया, प्रीति पांडे, सरोज नाथ पांडे, वीरेंद्र वीर यादव, रमेश राय आदि शामिल हुए।