राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ :
छेड़खानी की शिकायत लेकर दो शिक्षिकाएं सोमवार को महिला आयोग पहुंची। गोंडा के मनकापुर क्षेत्र के सरकारी प्राइमरी स्कूल की इन शिक्षिकाओं ने अपने ही विद्यालय के हेड मास्टर के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया है। शिक्षिकाओं का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सहित अन्य अधिकारियों से कर चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में उन्होंने महिला आयोग का दरवाजा खटखना ही
मुनासिब समझा। राजधानी स्थित महिला आयोग के कार्यालय पहुंचीं यह दोनों शिक्षिकाएं आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से मिलना चाह रही थीं, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। शिक्षिकाओं
गोंडा के मनकापुर क्षेत्र के सरकारी स्कूल का मामला
के मुताबिक महिला आयोग की सदस्य रितु शाही ने उनकी शिकायत को सुना और आश्वासन दिया कि उनके साथ ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। महिला शिक्षिकाओं ने यह भी शिकायत की कि उन्हें फोन पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। आयोग की सदस्य ने इस प्रकरण में गोंडा के एसपी से भी बात की। फिलहाल आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर विद्यालय के हेड मास्टर ने इस प्रकरण में खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि दोनों ही शिक्षिकाएं देर से विद्यालय आती हैं और टोकने पर झूठी शिकायत कर रही हैं।
लखनऊ :
गोंडा के परिषदीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं ने महिला आयोग में इंचार्ज अध्यापक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत की है।इस संबंध में BSA से लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा तक से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाईनहीं हुई।आयोग सदस्य रितु शाही ने शिक्षिकाओं को कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला