राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ :
छेड़खानी की शिकायत लेकर दो शिक्षिकाएं सोमवार को महिला आयोग पहुंची। गोंडा के मनकापुर क्षेत्र के सरकारी प्राइमरी स्कूल की इन शिक्षिकाओं ने अपने ही विद्यालय के हेड मास्टर के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाया है। शिक्षिकाओं का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सहित अन्य अधिकारियों से कर चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में उन्होंने महिला आयोग का दरवाजा खटखना ही
मुनासिब समझा। राजधानी स्थित महिला आयोग के कार्यालय पहुंचीं यह दोनों शिक्षिकाएं आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान से मिलना चाह रही थीं, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। शिक्षिकाओं
गोंडा के मनकापुर क्षेत्र के सरकारी स्कूल का मामला
के मुताबिक महिला आयोग की सदस्य रितु शाही ने उनकी शिकायत को सुना और आश्वासन दिया कि उनके साथ ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। महिला शिक्षिकाओं ने यह भी शिकायत की कि उन्हें फोन पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। आयोग की सदस्य ने इस प्रकरण में गोंडा के एसपी से भी बात की। फिलहाल आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर विद्यालय के हेड मास्टर ने इस प्रकरण में खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि दोनों ही शिक्षिकाएं देर से विद्यालय आती हैं और टोकने पर झूठी शिकायत कर रही हैं।
लखनऊ :
गोंडा के परिषदीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं ने महिला आयोग में इंचार्ज अध्यापक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत की है।इस संबंध में BSA से लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा तक से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाईनहीं हुई।आयोग सदस्य रितु शाही ने शिक्षिकाओं को कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।
- Primary ka master: शिक्षक से परेशान छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
- RO / ARO परीक्षा स्थगित कर दी गई है…. विज्ञप्ति हुई जारी
- PCS EXAM: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में होगी आयोजित , विज्ञप्ति जारी
- प्राथमिक के हेड को जूनियर का सहायक बनाये जाने के मामले आज हुईं सुनवाई का सार✍️ हिमांशु
- प्रतिकार अवकाश के सम्बन्ध में चुनाव आयोग का – पत्र हुआ जारी , देखें