लखनऊ, । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग में रिक्त सभी पदों को भरने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। सभी रिक्त पदों की सूची उपलब्ध कराई जाए। जिन रिक्त पदों के लिए भर्ती किया जाना है, उसके लिए तत्काल अधियाचन भेजा जाए।
- Teacher diary: दिनांक 22 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- आंगनबाड़ी केंद्र है या गांव का खलिहान
- बच्चों के इंटरनेट चलाने पर ढाई अरब रुपये जुर्माने का प्रस्ताव
- सलाह: डिजिटल कंटेंट को बच्चों का अभिभावक न बनने दें
- सहमति वाला रिश्ता शादी तक न पहुंचना अपराध नहीं… सिर्फ ब्रेकअप पर नहीं चल सकता मुकदमा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग में होने वाली सभी भर्तियों में आरक्षण नियमों का अक्षरश पालन किया जाए। अधियाचन भेजे जाने में यदि कहीं कोई दिक्कत हो तो संबंधित अधिकारी उसे दूर कराएं। जो भी अधियाचन भेजे गए हैं, उसकी सूचना उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को सेवायोजित करने के साथ ही पेंशन प्रकरणों का निस्तारण तेजी से किया जाए।
टीएचआर प्लांटों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांटों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाए। सौर ऊर्जा से ऊर्जीकृत करते हुए अनुदान भी दिलाया जाए। टेक होम राशन उत्पादन और सप्लाई की व्यवस्था में और अधिक सुधार किया जाए।
अधिक बसावटों को सड़कों से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र को भेजें
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय बजट का उपभोग समय से हो जाना चाहिए। जो धनराशि आवंटित की जा चुकी है, उसे संबंधित कार्य में खर्च किया जाए। विकास कार्यों की लगातार समीक्षा की जाए। विकास कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बसावटों को पीएमजीएसवाई के तहत सड़कों से जोड़े जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाए। ये सड़कें एफडीआर तकनीकी से बनाई जाएं। एफडीआर तकनीकी से बनाई गई सड़कों की योजना से हुई करीब 2500 करोड़ रुपये की बचत का ब्यौरा देते हुए यूपी के लिए अतिरिक्त धनराशि आवंटन का प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा जाए।