हाईस्कूल व इंटर के 22 हजार छात्रों के लिए बने 36 केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रावस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके लिए जारी सूची में कमियां बताते हुए विभागीय वेबसाइट पर 40 आपत्ति दर्ज हुई हैं। इस बार हाईस्कूल में 12 हजार 562 व इंटरमीडिएट में नौ हजार 870 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा का फार्म भरा था। डीआईओएस मिथिलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर 14 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं। मिली आपत्तियों में ज्यादातर छात्र संख्या कम करने, परीक्षा केंद्रों से दूरी अधिक होने सहित अन्य कारण बताए गए हैं। जिस पर कार्रवाई की जाएगी।
इन विद्यालयों ने दर्ज कराईं आपत्ति : विभागीय पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कराने वाले विद्यालयों में नीलम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गिलौला, जीआईसी इकौना, लार्ड कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज
पटना वीरगंज, एसटीके आदर्श इंटर कॉलेज डगमरा, लार्ड बुद्धा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वीरपुर खैरहनिया, बीपीएन इंटर कॉलेज अमवा, श्रीकृष्णा आदर्श इंटर कॉलेज हरदत्तनगर गिरंट, श्री ब्रह्मदत्त इंटर कॉलेज सेमरी, एलबीएस इंटर कॉलेज वीरगंज, अमृता देवी राम संवारे गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज जोरडीह, एसपीपीके बालिका इंटर कॉलेज जब्दी, अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा, राजकीय हाईस्कूल बैरागीजोत, सीताद्वार व दीननामगढ़, एसवीएन इंटर कॉलेज इकौना, राजकीय महामाया बालिका इंटर कॉलेज इकौना, चौधरी महाजन लाल गौरव पब्लिक इंटर कॉलेज पटना मल्हीपुर, एसआरडीएसएचआर इंटर कॉलेज भंगहा, राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय भयापुरवा, जेआरयूवी इंटर कॉलेज पूरे अधारी, किसान इंटर कॉलेज सुविखा, वैद्यनाथ इंटर कॉलेज भारीगांव, फतेबहादुर इंटर
कॉलेज गौसपुर, एसपीके शुक्ला इंटर कॉलेज गिलौला, राजेन्द्र दास जनजातीय इंटर कॉलेज मशहाकला, श्री गायत्री इंटर कॉलेज रैमुनिया, बाबा जब्दहा इंटर कॉलेज घोड़दौरिया, पीएचआरएमडी इंटर कॉलेज लेंगड़ी गूलर, अबू आसिम आजमी इंटर कॉलेज परसोहना, एसएस इंटर कॉलेज लालपुर प्रहलादा, ओम मानस कृष्णा इंटर कॉलेज भिठिया चिचड़ी, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, विवेकानंद शिक्षा सदन उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना कोठार, एसबीएसएन इंटर कॉलेज पुजारी पुरवा इकौना, बाबू सीबी सिंह इंटर कॉलेज घोरमा परसिया, आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा बाजार, शांती देव कनक इंटर कॉलेज देवनगर खरगौरा बस्ती, एसपी रंजीत सिंह इंटर कॉलेज सरस्वती नगर तिलकपुर व तुलसी उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी चौराहा लक्ष्मनपुर बाजार शामिल हैं।